Delhi Liquor Case: CBI की चार्जशीट स्वीकार, सभी 7 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा समन; जानें कौन-कौन हैं शामिल

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सीबीआई की रडार पर हैं। हालांकि उनका नाम चार्जशीट में शामिल नहीं है। सिसोदिया के घर पर छापा भी मार जा चुका है। सीबीआई ने कहा है कि सिसोदिया के खिलाफ अभी भी जांच जारी है।

Delhi Liquor Case: दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट को स्वीकार करते हुए, सभी सातों आरोपियों को समन भेजा है। मामले को अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। कोर्ट ने इस दिन सभी आरोपियों को उपस्थित रहने को कहा है।
दरअसल सीबीआई ने 25 नवंबर को चार्जशीट दायर की थी। सीबीआई ने जांच हाथ में लेने के 60 दिनों के भीतर ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इस मामले में सीबीआई ने सात लोगों को आरोपी बनाया है। हालांकि इस लिस्ट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच अभी भी जारी है। उनके घर पर छापा भी मारा जा चुका है।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed