Delhi Liquor Policy Scam: जानें क्यों गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया, रविवार सुबह से ही CBI कर रही थी पूछताछ

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय द्वारा आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया से रविवार सुबह से ही सीबीआई पूछताछ कर रही थी। मनीष सिसोदिया को मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने बजट की चल रही कवायद का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी। जिसे सीबीआई ने स्वीकार कर लिया था।

सुबह से पूछताछ

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय द्वारा आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खबरों के मुताबिक आप के वरिष्ठ नेता को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

End Of Feed