Delhi Liquor Policy : ED ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को क्यों किया गिरफ्तार, क्या लगे हैं उनपर आरोप

Delhi Liquor Policy Chronology: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने क्यों किया गिरफ्तार? समझ लें मामले की एबीसीडी...

केजरीवाल को ED ने क्यों किया गिरफ्तार? समझ लें मामले की एबीसीडी..

Delhi Liquor Policy Chronology: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई जब 21 मार्च की रात दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है, ED ने दिल्ली में सीएम आवास पर दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिकार केजरीवाल को क्यों अरेस्ट किया गया है, समझ लें ये सारा मामला...

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार साल 2021-22 में नई शराब नीति लेकर आई थी, जिसमें घोटाले के आरोप लगे, बाद में इस केस में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने CBI जांच की शिफारिश कर दी जिस समय नई शराब नीति लागू हुई, उस समय मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली का आबकारी विभाग भी था शराब घोटाले के चलते ही मनीष सिसोदिया बीते साल फरवरी में गिरफ्तार हुए और अब तक जेल में हैं।भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत में दिल्ली शराब नीति को रद्द कर दिया था।

दिल्ली शराब घोटाले केजरीवाल को ED ने बताया 'साजिशकर्ता'

ED ने केजरीवाल को मामले में 'साजिशकर्ता' कहा था, ED ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति नेता के. कविता ने दिल्ली शराब नीति को तैयार करते समय कथित तौर पर केजरीवाल और AAP नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ साजिश रची थी कथित साजिश में एक ऐसी नीति बनाना शामिल था, जिससे दक्षिणी भारत की शराब लॉबी को फायदा पहुंचाया जा सके।

End Of Feed