दिल्ली शराब घोटाला: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, 8 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है।

Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया के अलावा विजय नायर समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें - Delhi Mayor Election: दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टला

बता दें, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बीते साल फरवरी में गिरफ्तार किया था। तब से सिसोदिया जेल में ही हैं। इससे पहले सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में नियमित जमानत के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद 20 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर 30 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली MCD मेयर चुनाव टालने पर AAP का प्रदर्शन, संजय सिंह ने भी बोला हमला

क्या है आरोप

ईडी और सीबीआई जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब नीति का इस्तेमाल करके लाभार्थियों ने आरोपियों को अवैध लाभ पहुंचाया और जांच से बचने के लिए उनके बहीखातों में गलत प्रविष्टियां कीं। बता दें, सीबीआई ने घोटाले में कथित भूमिका के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था। ईडी ने नौ मार्च 2023 को सीबीआई की प्राथमिकी से निकले धन शोधन के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited