दिल्ली शराब घोटाला: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, 8 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है।

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया के अलावा विजय नायर समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है।

बता दें, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बीते साल फरवरी में गिरफ्तार किया था। तब से सिसोदिया जेल में ही हैं। इससे पहले सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में नियमित जमानत के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद 20 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर 30 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी।

End Of Feed