Delhi liquor scam: केजरीवाल को CBI समन पर AAP का जवाब, हो रही है धमकाने की कोशिश, डरने वाले नहीं हैं

CBI summons to Arvind kejriwal : दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि नोटिस के जरिये धमकाने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल समन से डरने वाले नहीं हैं।

मुख्य बातें
  • आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा।
  • आप ने कहा कि नोटिस के जरिये धमकाने की कोशिश की जा रही है।
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की लड़ाई जारी रहेगी।

CBI summons to Arvind kejriwal : दिल्ली शराब घोटाले मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई ने अब केजरीवाल को समन जारी किया है। सीबीआई ने केजरीवाल को रविवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल समन से डरने वाले नहीं हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल की लड़ाई जारी रहेगी। नोटिस के जरिये धमकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए दिन रात परिश्रम किया, काम किया। देश और समाज की सेवा के लिए अपनी इनकम टैक्स की नौकरी को लात मारकर आगे बढ़े। केजरीवाल ने 13 दिन का अनशन करके भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया।

केजरीवाल के खिलाफ रची जा रही है साजिश

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई द्वारा एक नोटिस दिया गया है। 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल उनके सामने पेश होंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद केंद्र आप को दबाव में लाना चाहता है। इसके तहत अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया है। वह 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजा गया है। मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सीबीआई के इस समन से अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं रुकेगी। संजय सिंह ने कहा कि 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आपने जो साजिश रची है, उससे उनकी आवाज नहीं दबेगी।

लोगों को प्रताड़ित करके झूठे बयान ले रही है ईडी

दूसरी ओर केजरीवाल ने ईडी पर आबकारी नीति मामले में कोर्ट को झूठे सबूतों से गुमराह करने का आरोप लगाया। दिल्ली विधानसभा में आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से केजरीवाल ने कहा कि ईडी लोगों को प्रताड़ित करके और उन पर दबाव बनाकर झूठे बयान ले रही है। संजय सिंह के मामले में भी यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने अलग बयान दिया और ईडी ने चार्जशीट में कुछ और लिखा। मुख्यमंत्री ने ईडी द्वारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर लगाए गए मोबाइल फोन नष्ट करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही।

अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह कर रही है जांच एजेंसी

उन्होंने कहा कि ईडी ने दावा किया है कि सिसोदिया ने अपने मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे, लेकिन इनमें से कई फोन जांच एजेंसी के पास हैं। केजरीवाल ने कहा कि ईडी अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह कर रही है, लोगों को प्रताड़ित कर रही है और झूठे बयान ले रही है। इस पूरे मामले में कुछ भी नहीं है। पूरा मामला मनगढ़ंत और झूठे सबूतों पर आधारित है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार डॉ बी आर आंबेडकर के नक्शेकदम पर चलते हुए शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है।

AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी

गौर हो कि 10 अप्रैल को भारत के चुनाव आयोग ने AAP को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी। जब वह जरूरी मानदंडों को पूरा करने में सक्षम थी। जीएनसीटीडी की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में सिसोदिया को ईडी और सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को शराब नीति मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया। बाद में 9 मार्च को तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited