शराब घोटाला मामला: फिर बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत, CBI ने कोर्ट में दी ये दलील

Delhi Liquor scam case: आबकारी नीति से जुड़े CBI मामले में राउज एवेन्यु कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढाई गई। सीबीआई ने कहा कि आबकारी घोटाले के षड़यंत्र की जांच अभी जारी है।

मनीष सिसोदिया को फिर नहीं मिली बेल

मुख्य बातें
  • राउज एवेन्यु कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढाई
  • आबकारी नीति से जुड़े CBI मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी
  • राउज एवेन्यु कोर्ट ने सीबीआई के बयान को कोर्ट ने रिकॉर्ड पर लिया
Delhi Liquor scam case: शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी गई। मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यु कोर्ट में डिफॉल्ट बेल याचिका दाखिल की। आबकारी नीति से जुड़े CBI मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई। सीबीआई वाले मामले में न्यायिक हिरासत खत्म होने पर मनीष सिसोदिया को गुरुवार (27 अप्रैल) को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
संबंधित खबरें

षड़यंत्र की जांच अभी जारी है- CBI

संबंधित खबरें
सीबीआई की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि आबकारी घोटाले के षड़यंत्र की जांच अभी जारी है लेकिन सिसोदिया के खिलाफ जांच पूरी हो गई है। सीबीआई ने 25 अप्रैल को ही राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया। पहली बार किसी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम शामिल किया गया। कोर्ट ने इस चार्जशीट पर विचार करने के लिए 12 मई की तारीख तय की थी। सीबीआई ने इसी मामले में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed