Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया नहीं उगल रहे हैं राज, 6 मार्च तक बढ़ी CBI रिमांड

Delhi liquor scam: शराब घोटाले मामले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की CBI रिमांड बढ़ा दी गई है क्योंकि वे रोज 9 से 10 घंटे पूछताछ के बाद भी वो बात नहीं बता रहे हैं जो सीबीआई जानना चाहती है।

Delhi liquor scam: शराब घोटाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की CBI रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी है। दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे मुझे 9-10 घंटे तक पूछताछ के लिए बिठा रहे हैं और मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछ रहे हैं। यह मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं है। उधर दिल्ली कोर्ट ने गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख तय की है। साथ ही सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया।

सिसोदिया की छह मार्च को कोर्ट में होगी पेशी

स्पेशल जज एम के नागपाल ने सीबीआई को सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया। सीबीआई ने सिसोदिया को पहले दी गई तीन दिन की रिमांड की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश करने के बाद उनकी और तीन दिन की हिरासत मांगी थी। सिसोदिया के वकील ने CBI की याचिका का विरोध किया और कहा कि जांच पूरी करने में एजेंसी की अक्षमता रिमांड के लिए आधार नहीं हो सकती है और उन्हें खुद को दोषी ठहराने के लिए नहीं कहा जा सकता है।

End Of Feed