आपस में जोड़े जाएंगे दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे और गंगा-एक्‍सप्रेसवे, जानिए कहां होगा कनेक्ट, कई गांव के लोगों सफर होगा आसान

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway)और गंगा-एक्‍सप्रेसवे को आपस में जोड़े जाएंगे। इससे उत्तर प्रदेश के कई गांवों के लोगों सफर आसान हो जाएगा। जानिए कहां कनेक्ट होगा।

Delhi-Meerut Expressway, Ganga-Expressway

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा गंगा-एक्‍सप्रेसवे

देश में बन रहे एक्सप्रेसवे को लेकर नया अपडेट आया है। दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) और गंगा-एक्‍सप्रेसवे (Ganga-Expressway) को आपस में जोड़े जाएंगे। यानी कनेक्ट कर दिए जाएंगे ताकि ताकि लोगों एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में आसानी होगी। दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोग इसकी मांग लंबे समय से कर रहे थे। आखिरकार नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस ओर ध्यान दिया। अब एनएचएआई जल्‍द ही इस दिशा पर काम शुरू करेगा। दोनों एक्सप्रेसवे कनेक्ट हो जाने के बाद रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे और गंगा-एक्‍सप्रेसवे के जुड़ जाने के बाद मोदीनगर क्षेत्र के गांव सकूरपुर, भड़ौला, सकूरपुर, मुरादाबाद, सैदपुर, हुसैनपुर, डीलना, तलहेटा, भरजन, चुड़ियाला, समेत कई अन्य गांवों और मेरठ के सेतकुआं, धनौटा, छतरी, सोलाना, नगला, खानपुर, खड़खड़ी धंतला, चंद्रपुरा, भरानपुर के लोगों को यातायात में सुविधा होगी।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से चुड़ियाला के पास मोईद्दीनपुर से खरखौदा मार्ग पर कनेक्‍ट करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में एनएचएआई ने इसको लेकर मीटिंग की,जिसमें इसे मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पैकेज-5 के निर्माण के दौरान मोइद्दीनपुर-खरखौदा रूट पर इंटरचेंज बनाया जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के लिए दो लूप लाइन बनाए जाएंगे। यह काम जल्द यानी मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसे गंगा एक्‍सप्रेसवे से कनेक्ट कर दिया जाएगा

इस क्षेत्र को कनेक्टिविटी दिए जाने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे भी लिंक हो जाएगा। बागपत लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मोदीनगर विधानसभा के ग्रामीणों की मांग पर बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर चुड़ियाला के पास कनेक्टिविटी देने का प्रस्ताव दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited