Namo Bharat Trains: वंदे भारत ट्रेन के बाद अब देश को मिलेगी 'नमो भारत', रैपिड रेल को मिला नया नाम

RRTS Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (20 अक्टूबर) को रीजनल रैपिड ट्रांजिड सिस्टम (RRTS) ट्रेन का उद्धाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन ट्रेनों को नए नाम 'नमो भारत' से जाना जाएगा।

नमो भारत के नाम से जानी जाएगी रैपिड रेल

RRTS Trains: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब देश को 'नमो भारत' ट्रेन मिलने जा रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (20 अक्टूबर) को रीजनल रैपिड ट्रांजिड सिस्टम (RRTS) का उद्धाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन ट्रेनों को नए नाम 'नमो भारत' से जाना जाएगा।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिड सिस्टम को उद्धाटन करेंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड को उद्घाटन के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाले एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

17 किलोमीटर के कॉरिडोर में पांच स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे उसमें पांच स्टेशन होंगे। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे। इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, न्यूनतम किराया 20 रुपये रखा गया है।
End Of Feed