RRTS Train Launch: देश को मिली पहली RapidX ट्रेन, पीएम बोले- नमो भारत ट्रेन को मिला मां कात्यायनी का आशीर्वाद
देश को आज पहली सुपरफास्ट RRTS ट्रेन मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यानि आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड का उद्घाटन हो रहा है। इसके एक दिन बाद 21 अक्टूबर को इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
RRTS Train Launch: देश को मिली पहली RapidX ट्रेन, पीएम बोले- नमो भारत ट्रेन को मिला मां कात्यायनी का आशीर्वाद
RRTS Trains: देश को आज पहली रैपिडेक्स ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिड सिस्टम (RRTS) को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाले रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड को 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इस ट्रेन को 'नमो भारत' नाम से जाना जाएगा।
मैंने बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है...
पीएम ने कहा, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। अभी मुझे इस आधुनिक ट्रेन से यात्रा का भी अनुभव प्राप्त हुआ है। मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है और आज रेलवे का ये नया रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है।पीएम बोले, नमो ट्रेन को मां कात्यायनी का आशीर्वाद
पीएम मोदी ने कहा, मेरठ वाला हिस्सा एक या डेढ़ साल में पूरा होगा। उस समय आपकी सेवा मैं ही रहूंगा। मैंने बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया। पहली नमो भारत ट्रेन को मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। ड्राइवर से लेकर तमाम कर्मचारी महिलाएं हैं। रेलवे का ये नया रूप ये अनुभव प्रफुल्लित करने वाला है। नवरात्रि में शुभ कार्यक्रम की परंपरा है। नमो भारत ट्रेन को मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। सारे कर्मचारी यहां बेटियां हैं।नमो भारत ट्रेन भी मेड इन इंडिया है
पीएम ने कहा, नमो भारत ट्रेन भी मेड इन इंडिया है, नमो भारत में हवाई जहाज से भी कम आवाज।दुनियाभर में हिंदुस्तान छाया
पीएम मोदी ने कहा- दुनियाभर में हिंदुस्तान छाया हुआ है। दुनिया में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन भारत ही करता है।आज हर सेक्टर में प्रगति
पीएम मोदी ने कहा- भारत का विकास राज्यों के विकास से ही संभव, आज का भारत हर सेक्टर में प्रगति की गाथा लिख रहा है।दिल्ली-मेरठ के बीच यात्रा का समय एक घंटा रह जाएगा
उद्घाटन समारोह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के साहिबाबाद स्टेशन पर हुआ। इस गलियारे का काम पूरा हो जाने के बाद दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय एक घंटे से भी कम हो जाएगा।पीएम मोदी ने ड्राइवरों से की बात
इस दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों और ट्रेन के चालक दल के सदस्यों से बात करते भी देखा गया।30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर के शहरी केंद्रों के माध्यम से एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।मंच की सुरक्षा स्वयं एसपीजी के पास
इसके अलावा बम स्क्वायड, डॉग स्कवायड, फायर टैंकर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। मंच की सुरक्षा स्वयं एसपीजी के पास है।साढ़े 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात
तकरीबन साढ़े 4 हजार पुलिसकर्मी विभिन्न पॉइंट पर मुस्तैद हैं। मंच के ठीक पास डी-गैलरी में 70 स्पेशल पुलिसकर्मी सफारी सूट में तैनात किए गए हैं।गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। हिंडन एयरबेस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक करीब 15 आईपीएस सहित 85 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई
पीएम मोदी ने रैपिडैक्स ट्रेन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रैपिडैक्स ट्रेन का उद्घाटन किया। सीएम योगी भी रहे मौजूद।स्टेशन का निरीक्षण
पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले स्टेशन का निरीक्षण किया। यूपी सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे।दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा
इसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा। ये अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे विभिन्न शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेगी।पीएम मोदी साहिबाबाद स्टेशन में मौजूद
कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी
इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, इसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है, जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है।160 किमी/घंटे की रफ्तार
160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन फेज-1 में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी एरिया में चलाई जाएगी।बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे का भी उद्घाटन
पीएम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के साथ बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।राज्यपाल और सीएम योगी मौजूद
प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरबेस पर मौजूद थे।'नमो भारत' होगा ट्रेन का नाम
केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर 'नमो भारत' रखने का फैसला किया है। उद्घाटन के बाद पीएम वसुंधरा सेक्टर-आठ के मैदान पर जाएंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी होंगे पहले यात्री
पीएम मोदी सुबह 11.15 बजे साहिबाबाद में रैपिड ट्रेन के फर्स्ट फेज का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "नमो भारत" ट्रेन में 34 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। वे प्रथम यात्री बनकर साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक जाएंगे और वहां से वापस आएंगे। 21 अक्टूबर से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे।पीएम मोदी-सीएम योगी पहुंचे
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे साहिबाबाद पहुंचेंगे। यहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर टिकट लेकर ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, NCRTC के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।पीएम मोदी करेंगे सफर
हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में दुहाई तक का सफर करेंगे और उसके बाद वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन तक 30 रुपये किराया
वहीं साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन तक 30 रुपये किराया होगा। वहीं प्रीमियम कोच का सफर महंगा होगा। साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक जाने के लिए यात्रियों को 100 रुपये किराया देना होगा।न्यूनतम किराया 20 रुपये
इस ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे। स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये रखा गया है। इस कोच से गाजियाबाद से गुलधर और दुहाई तक का सफर 20 रुपये में किया जा सकता है।लागत 30 हजार करोड़ रुपये
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत से विकसित किया जा रहा है। इस ट्रेन से यात्रियों को दिल्ली से मेरठ जाने में एक घंटे से भी कम समय लगेगा।हर 15 मिनट में हाई स्पीड ट्रेन
पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आरआरटीएस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इंटरसिटी आवागमन के लिए यात्रियों को हर 15 मिनट में हाई स्पीड ट्रेनें उपलब्ध होंगी।अधिकतम स्पीड 180 किमी/घंटा
जानकारी के मुताबिक, आरआरटीएस सेमी हाई स्पीड और हाई फ्रीक्वेंसी कम्प्यूटर ट्रांजिट सिस्टम है। यह ट्रेन अधिकतम 180 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगी।साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक
इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, न्यूनतम किराया 20 रुपये रखा गया है।पीएम मोदी करेंगे उदघाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे उसमें पांच स्टेशन होंगे। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे।Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited