Delhi Metro Reels: मेट्रो में नहीं बनाएं रील वर्ना हो जाएगी...DMRC ने वीडियो जारी कर लोगों को चेताया

Delhi Metro Reels: डीएमआरसी पहले भी कई बार लोगों को चेता चुका है, कि मेट्रो में रील न बहनाएं, वर्ना कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद भी मेट्रो के अंदर वीडियो बनाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में रील बनाना अब पड़ सकता है भारी

Delhi Metro Reels: हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो में रील बनाने की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी गई है। कुछ हफ्तों से कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें कोई स्टेशन पर डांस कर रहा है, तो कोई मेट्रो के अंदर। किसी के बिकनी वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं तो किसी के और कोई उलूल जुलूल के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में DMRC के लिए ये सब रोकना एक नया सिरदर्द साबित हो रहा है। डीएमआरसी पहले भी कई बार लोगों को चेता चुका है, अब डीएमआरसी ने वीडियो जारी कर लोगों के लिए अपील और चेतावनी दोनों जारी की है।

क्या कहा डीएमआरसी ने

शुक्रवार को डीएमआरसी ने अपनी बात समझाने के लिए एक बालगीत का इस्तेमाल किया। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा- "ओपेन योर कैमरा, ना ना ना ।" इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है- ठजॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा।" पोस्टर पर यह भी लिखा है- "इस तरह की कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।"

End Of Feed