Delhi Metro Reels: मेट्रो में नहीं बनाएं रील वर्ना हो जाएगी...DMRC ने वीडियो जारी कर लोगों को चेताया
Delhi Metro Reels: डीएमआरसी पहले भी कई बार लोगों को चेता चुका है, कि मेट्रो में रील न बहनाएं, वर्ना कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद भी मेट्रो के अंदर वीडियो बनाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो में रील बनाना अब पड़ सकता है भारी
Delhi Metro Reels: हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो में रील बनाने की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी गई है। कुछ हफ्तों से कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें कोई स्टेशन पर डांस कर रहा है, तो कोई मेट्रो के अंदर। किसी के बिकनी वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं तो किसी के और कोई उलूल जुलूल के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में DMRC के लिए ये सब रोकना एक नया सिरदर्द साबित हो रहा है। डीएमआरसी पहले भी कई बार लोगों को चेता चुका है, अब डीएमआरसी ने वीडियो जारी कर लोगों के लिए अपील और चेतावनी दोनों जारी की है।
ये भी पढे़ं- Video: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो, जालीदार कुर्ती पहन डांस कर रही थी लड़की, पीछे खड़े अंकल करने लगे ऐसा
क्या कहा डीएमआरसी ने
शुक्रवार को डीएमआरसी ने अपनी बात समझाने के लिए एक बालगीत का इस्तेमाल किया। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा- "ओपेन योर कैमरा, ना ना ना ।" इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है- ठजॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा।" पोस्टर पर यह भी लिखा है- "इस तरह की कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।"
आ चुके हैं कई वीडियो
हाल ही में लोकप्रिय बॉलीवुड गीत अस्सलाम-ए-इश्कुम गाने पर थिरकते हुए एक युवती का वीडियो सामने आया है। इससे पहले, मई में एक युवा युगल का मेट्रो कोच के अंदर एक दूसरे को चुंबन लेते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद, डीएमआरसी ने यात्रियों से इस तरह की अश्लील गतिविधि से बचने का आग्रह किया था।
होगी कार्रवाई
DMRC ने पहले भी चेतावनी दी थी और कहा था कि ऐसे मामले पर अब कार्रवाई की जाएगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से यह भी आग्रह किया था कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नजदीकी मेट्रो या सीआईएसएफ कर्मचारी को तुरंत दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited