शराब घोटाला: पूछताछ की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट क्यों की? AAP का आरोप - ED की जांच में ही घोटाला

Delhi liquor Scam: आतिशी ने कहा, कल मैंने ट्विटर पर ऐलान किया था कि आज 10 बजे ईडी को लेकर बड़ा खुलासा करूंगी। इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी को डराने के लिए सुबह 7 बजे से पार्टी से जुड़े लोगों और नेताओं के घर पहुंच गए।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी

Delhi liquor Scam: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) व भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी के नेताओं को डरा धमकाकर सबूत इकट्ठा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली में शराब घोटाले की जांच में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ न ही अधिकारियों को कोई ठोस सबूत मिला।

आतिशी ने कहा, कल मैंने ट्विटर पर ऐलान किया था कि आज 10 बजे ईडी को लेकर बड़ा खुलासा करूंगी। इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही ईडी के अधिकारी आम आदमी पार्टी को डराने के लिए सुबह 7 बजे से पार्टी से जुड़े लोगों और नेताओं के घर पहुंच गए। उन्होंने बताया, आप नेताओं और आप से जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी की छापेमारी चल रही है। आप के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। बीजेपी चाहती है कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारी पार्टी को दबाएं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरेंगे नहीं।

डरा-धमकाकर बयान लिखवा रही ईडी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस दौरान ईडी अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, लोगों को डरा धमाककर गलत बयानों पर साइन कराए जा रहे हैं। एक विटनेस ने कहा कि ईडी वालों ने उसे थप्पड़ तक मारा और कहा कि अगर उसने आप नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दिया तो देखते है कि तेरी बेटी कॉलेज कैसे जाती है? तुम्हारी बेटी को उठवा लेंगे।

End Of Feed