'ये दादागिरी है', केजरीवाल के मंत्री ने पूछा- हमको हमारे ही दफ्तर से जाने से रोक दिया, तो कैसे चुनाव लड़ेगी AAP?

AAP vs Delhi Police: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि "साफ है कि गुंडागर्दी चल रही है, कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। आपने हमें पार्टी दफ्तर में जाने से रोक दिया है। आम आदमी पार्टी कैसे चुनाव लड़ेगी? पुलिस के पास किस कानून के तहत अधिकार है। हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है।

Saurabh Bharadwaj Slams Delhi Police

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप।

Delhi News Today: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह जंग के मूड में है। हर मुद्दे को उठाकर AAP के नेता इस लड़ाई को अपने पक्ष में करने की जीतोड़ कोशिश कर रही है। इसी बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए दादागिरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूछा कि किस कानून के तहत हमारे साथ दादागिरी हो रही है? AAP के मंत्री पार्टी कार्यालय नहीं जा सकते। वे अपने आधिकारिक आवास पर भी नहीं जा सकते... हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले पर एक तटस्थ एजेंसी के रूप में कार्रवाई करे।"

दादागिरी चल रही है: केजरीवाल के मंत्री ने लगाया आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'किस कानून के तहत आप दो मंत्रियों को, एक हमारे विधायक साथी को अपने ही ITO स्थित पार्टी के कार्यालय से जाने से रोक रहे हैं? इसने पास कोई जवाब नहीं था। बात साफ है कि सीधी-सीधी दादागिरी चल रही है। कोई कानून नहीं है, कोई ऑर्डर नहीं है। आपने हमको हमारे ही दफ्तर से जाने से रोक दिया, तो आम आदमी पार्टी चुनाव कैसे लड़ेगी। आप एक पार्टी के नेशनल कार्यालय को ही चारो तरफ से सील कर देंगे। न कोई आ सकता है, न कोई जा सकता है और आम जनता आए वो तो दूर की बात, आप पार्टी के अपने मंत्रियों को ही नहीं जाने देंगे उनके कार्यालय में, चुनाव के दौरान तो लाखों लोग पार्टी कार्यालय के अंदर आएंगे, वर्कर आएंगे जाएंगे, सामग्री आएगी जाएगी ये सब चलेगा। कमाल कर रखा है।'

'सौरभ भारद्वाज ने बताया, पुलिस ने हमारी गाड़ी को रोका...'

केजरीवाल के मंत्री ने आगे कहा कि 'हम लोग गाड़ी से आतिशी जी के निवास स्थान पर जाने की कोशिश कर रहे थे। मॉर्डन स्कूल का एक फ्लाई ओवर है हम वहां से उतरे, अब हम पार्टी कार्यालय से दूर हैं। वहां पर एक पुलिस अधिकारी ने आतिशी को आगे से पहचान लिया, सारी गाड़ियां जा रही हैं। बैरिकेड लगा हुआ है सब गाड़ियां जा रही हैं। हमारी गाड़ी को रोक कर बोला कि आप नहीं जा सकते, आप साइड में लगाइए। क्यों नहीं जा सकते भई? क्या अब हम लोग अपने घर भी नहीं जा सकते, उसके लिए भी पुलिस की परमिशन चाहिए होगी? किस कानून के तहत पुलिस को ये अधिकार मिल गए हैं कि वो सब जगह की आवाजाही पर कंट्रोल कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के ऑफिस को चारो तरफ से बंद कर दिया गया है।'

आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मिलने का मांगा समय

भारद्वाज ने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के खुद के मंत्री अपने कार्यालय में नहीं जा सकते, कार्यालय तो छोड़ो अपने आधिकारिक निवास स्थान पर नहीं जा सकते। हमने निर्वाचन आयोग से समय मांगा है और हम पुलिस की, पुलिस के अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और हम चाहेंगे कि इलेक्शन कमीशन इसके उपर एक न्यूट्रल संस्था की तरह कार्रवाई करे। मुझे याद है एक समय था जब इलेक्शन कमीशन एक न्यूट्रल संस्था माना जाता था। आज भी इंस्टीट्यूशंस को बचाना चाहिए और हम कोशिश करेंगे कि इलेक्शन कमीशन इसके तहत एक न्यूट्रल रुख दिखाते हुए दिल्ली पुलिस और उनके अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे।'

IT ने AAP के विधायक गुलाब यादव के ठिकानों की तलाशी ली

आयकर विभाग ने कथित कर चोरी की जांच के तहत शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यादव (45) दो बार के विधायक हैं और दिल्ली विधानसभा में मटियाला सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूत्रों ने बताया कि कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव में आप विधायक और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। सूत्रों ने कहा कि कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की गई है।

कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती: केजरीवाल ने दिया संदेश

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता ने शनिवार को पहली बार एक संदेश पढ़ा जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी का प्रत्येक क्षण देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से दिए एक संदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी जेल उन्हें अंदर नहीं रख सकती है और वह जल्द ही लौटेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि वह कोई भी वादा पूरा करने में असफल रहे हों। उन्होंने महिलाओं को उस योजना के क्रियान्वयन का भी आश्वासन दिया जिसके तहत योग्य लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘अंदर रहूं या बाहर रहूं, मेरी जिंदगी का हर क्षण देश की सेवा को समर्पित है। मेरे खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है।’ उन्होंने कहा कि उनका जन्म संघर्षों के लिए हुआ है और वह भविष्य में भी बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि भारत को दुनिया का सबसे मजबूत और महान देश बनाना है। उन्होंने कहा कि कुछ आंतरिक और बाहरी ताकतें देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं और इनसे लड़ने की जरूरत है। ‘आप’ नेता ने महिलाओं से मंदिरों में जाने और उनके लिए आशीर्वाद मांगने की भी अपील की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited