होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'ये दादागिरी है', केजरीवाल के मंत्री ने पूछा- हमको हमारे ही दफ्तर से जाने से रोक दिया, तो कैसे चुनाव लड़ेगी AAP?

AAP vs Delhi Police: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि "साफ है कि गुंडागर्दी चल रही है, कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। आपने हमें पार्टी दफ्तर में जाने से रोक दिया है। आम आदमी पार्टी कैसे चुनाव लड़ेगी? पुलिस के पास किस कानून के तहत अधिकार है। हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है।

Saurabh Bharadwaj Slams Delhi PoliceSaurabh Bharadwaj Slams Delhi PoliceSaurabh Bharadwaj Slams Delhi Police

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप।

Delhi News Today: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह जंग के मूड में है। हर मुद्दे को उठाकर AAP के नेता इस लड़ाई को अपने पक्ष में करने की जीतोड़ कोशिश कर रही है। इसी बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए दादागिरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूछा कि किस कानून के तहत हमारे साथ दादागिरी हो रही है? AAP के मंत्री पार्टी कार्यालय नहीं जा सकते। वे अपने आधिकारिक आवास पर भी नहीं जा सकते... हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले पर एक तटस्थ एजेंसी के रूप में कार्रवाई करे।"

दादागिरी चल रही है: केजरीवाल के मंत्री ने लगाया आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'किस कानून के तहत आप दो मंत्रियों को, एक हमारे विधायक साथी को अपने ही ITO स्थित पार्टी के कार्यालय से जाने से रोक रहे हैं? इसने पास कोई जवाब नहीं था। बात साफ है कि सीधी-सीधी दादागिरी चल रही है। कोई कानून नहीं है, कोई ऑर्डर नहीं है। आपने हमको हमारे ही दफ्तर से जाने से रोक दिया, तो आम आदमी पार्टी चुनाव कैसे लड़ेगी। आप एक पार्टी के नेशनल कार्यालय को ही चारो तरफ से सील कर देंगे। न कोई आ सकता है, न कोई जा सकता है और आम जनता आए वो तो दूर की बात, आप पार्टी के अपने मंत्रियों को ही नहीं जाने देंगे उनके कार्यालय में, चुनाव के दौरान तो लाखों लोग पार्टी कार्यालय के अंदर आएंगे, वर्कर आएंगे जाएंगे, सामग्री आएगी जाएगी ये सब चलेगा। कमाल कर रखा है।'

'सौरभ भारद्वाज ने बताया, पुलिस ने हमारी गाड़ी को रोका...'

केजरीवाल के मंत्री ने आगे कहा कि 'हम लोग गाड़ी से आतिशी जी के निवास स्थान पर जाने की कोशिश कर रहे थे। मॉर्डन स्कूल का एक फ्लाई ओवर है हम वहां से उतरे, अब हम पार्टी कार्यालय से दूर हैं। वहां पर एक पुलिस अधिकारी ने आतिशी को आगे से पहचान लिया, सारी गाड़ियां जा रही हैं। बैरिकेड लगा हुआ है सब गाड़ियां जा रही हैं। हमारी गाड़ी को रोक कर बोला कि आप नहीं जा सकते, आप साइड में लगाइए। क्यों नहीं जा सकते भई? क्या अब हम लोग अपने घर भी नहीं जा सकते, उसके लिए भी पुलिस की परमिशन चाहिए होगी? किस कानून के तहत पुलिस को ये अधिकार मिल गए हैं कि वो सब जगह की आवाजाही पर कंट्रोल कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के ऑफिस को चारो तरफ से बंद कर दिया गया है।'

End Of Feed