Delhi Mumbai Expressway Toll: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर Toll Tax ढीली करेगा जेब, फिलहाल इतना देना होगा टोल टैक्स

Delhi Mumbai Expressway Toll Charges: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से लोगों के लिए राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों तक जाना काफी आसान हो गया है पर जान लीजिए कि आपको यहां पर कितना टोल टैक्स देना होगा।

Toll Tax on Delhi Mumbai Expressway

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपको कितना टोल टैक्स देना होगा?

Delhi Mumbai Expressway Toll Rates: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 1,424 किमी से 12 प्रतिशत कम होकर 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय भी कम होकर करीब 12-13 घंटे हो जाएगा, इसपर यात्रा का मजा तो बेशक बहुत आएगा पर आपको बता दें कि इसपर यात्रा के दौरान आपको कई जगहों पर टोल टैक्स (Delhi Mumbai Expressway Toll Charges) चुकाना होगा ये अलग-अलग जगहों और रास्ते में पढ़ने वाले राज्यों में आपसे लिया जाएगा तो यहां हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आपको करीब-करीब कितना टोल टैक्स (Toll Rates) चुकाना होगा, बता दें कि टोल टैक्स की दरों में और भी बदलाव हो सकते हैं वो आगे आपको पता चलेगा।

एक्सप्रेसवे छह राज्यों को पार करेगा- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र वहीं बड़े शहरों की बात करें तो इसके पूरा हो जाने पर जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद, वड़ोदरा, भोपाल, इंदौर और सूरत जैसे शहर एक-दूसरे के और नजदीक आ जाएंगे

दिल्ली से जयपुर तक जान लें Toll Rates का हाल

कुल दूरी और मार्ग की संरचनाओं पर आधारित टोल टैक्स लिया जाएगा, यानी अगर मार्ग में पुल है तो उस हिस्से का टोल टैक्स ज्यादा होगा निजी वाहन से दिल्ली से जयपुर जाने के लिए एक तरफा टोल 585 रुपये होगा।

एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली-जयपुर हाइवे के खेड़की दौला टोल प्लाजा से रोज करीब 60 से 70 हजार वाहनों से टोल वसूला जाता है। कारों से अब तक एक तरफ से 80 रुपये टोल वसूला जा रहा है। इस टोल पर 24 घंटे में रिटर्न जर्नी पर दूसरे टोल प्लाजा की तरह टोल टैक्स में छूट नहीं मिलती है मतलब यहां एक दिन में कार से आने जाने पर 160 रुपये खर्च करने होते हैं।

गुरुग्राम सोहना रोड पर स्थित घामडौज टोल प्लाजा पर कार से एक तरफ से 115 रुपये टोल टैक्स लगता है। जबकि उसी दिन वापस टोल क्रॉस करने पर 60 रुपये लगते है, इस तरह एक दिन में टोल पर आने जाने में 175 रुपये खर्च करते पड़ते है।

Delhi Mumbai Expressway Customer Care Number- "1033"

एक एकल 4-अंकीय टोल फ्री यूनिवर्सल एक्सेस नंबर (Single 4-digit Toll Free Universal Access Number(UAN) "1033"। नेशनल हाईवे के सभी हिस्सों के लिए आपातकालीन/गैर-आपातकालीन मुद्दों की रिपोर्ट करने के लिए संपर्क का माध्यम है जो 24X7 केंद्रीकृत कॉल सेंटर है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड पर Toll Tax

खलीलपुर तक हल्के वाहन में यात्रा करते समय 90 रुपये और हल्के वाणिज्यिक वाहन के लिए 145 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ता है। यदि कोई बरकापारा की यात्रा करता है तो उसे हल्के वाहन में यात्रा करते समय 500 रुपये और हल्के वाणिज्यिक वाहन के लिए 805 रुपये का पेमेंट करना होगा, सात चक्का-वाहनों जो एक्सप्रेसवे की शुरुआत से बरकापारा जाएंगे, ऐसे वाहनों के लिए 3,215 रुपये टोल टैक्स देना होगा।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर काम अभी जारी है, लेकिन जहां-जहां इसका काम पूरा हो चुका है या फिर जिन रूट से इसकी आवाजाही हो रही है, वहां के टोल टैक्स का किराया जो निर्धारित किया गया था उसमें पिछले साल बढ़ोत्तरी भी की जा चुकी है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सोहना-गुरुग्राम रोड पर घामड़ौज टोल प्लाजा और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर टोल की कीमतों को पिछले साल 7 फीसदी बढ़ा दिया गया था।

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) पर कितना Toll?

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर कार, जीप, वैन या एलएमवी वाहनों के लिए 1.73 रुपए कर दिया गया था वहीं मिनी बस, एलजीवी, एलसीवी के लिए अब 2.80 रुपए टोल टैक्स हो चुका है ट्रक, बस टू एक्सल के लिए 5.87 रुपए, 3 एक्सल कमर्शियल वाहन 6.40 रुपए, 4-6 एक्सल वाहन को 9.20 रुपए और 7 एक्सल से बड़े वाहनों को 11.21 रुपए प्रति किमी की कीमत देनी पड़ रही है।

Car, जीप, वैन या एलएमवी वाहन 1.73 रुपए
मिनी बस, एलजीवी, एलसीवी 2.80 रुपए
ट्रक, बस टू एक्सल5.87 रुपए
3 एक्सल कमर्शियल वाहन6.40 रुपए
4-6 एक्सल वाहन 9.20 रुपए
7 एक्सल से बड़े वाहन 11.21 रुपए

मध्यप्रदेश में 2 से ढाई रुपये प्रति KM की दर से Toll Charges

एक्सप्रेस-वे में टोल की दरें उस हिस्से- में आई लागत पर आधारित रहेगी। जिस खंड में पुल-पुलिया और इंटरचेंज अधिक होंगे वहा टोल ज्यादा देना होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मध्यप्रदेश का 244 km हिस्सा है गौर हो कि देश के सबसे लंबे एक्‍सप्रेसवे, दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का काम जोर-शोर से चल रहा है, दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश के तीन जिलों से होकर गुजर रहा है जिसमें झाबुआ, रतलाम और मन्दसौर शामिल है, एक्‍सप्रेसवे पर ट्रैक्टर, बाइक, भूसे से भरे वाहन, हार्वेस्टर और ऑटो को ले जाना मना है, मध्यप्रदेश में 244 में से 210 किलोमीटर टोल के साथ खोला गया है बताते हैं कि कार आदि के लिए 2 से ढाई रुपये प्रति KM की दर से टोल टैक्स चुकाना होगा वहीं ट्र्कों के लिए ये दरें ज्यादा हैं।

एक्सप्रेस वे पर दुपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा चार पहिया व बड़े वाहन 120 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पर चल सकेंगे इससे ज्यादा वाहनों की गति मिलने पर चालान कटेगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

आठ लेन वाले इस एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई है, एक्सप्रेसवे में हर 30 किलोमीटर पर एटीएम, होटल, रिटेल दुकानें, फूड कोर्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं होंगी वहीं हर 20 किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited