Delhi Mumbai Expressway Toll: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर Toll Tax ढीली करेगा जेब, फिलहाल इतना देना होगा टोल टैक्स

Delhi Mumbai Expressway Toll Charges: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से लोगों के लिए राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों तक जाना काफी आसान हो गया है पर जान लीजिए कि आपको यहां पर कितना टोल टैक्स देना होगा।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपको कितना टोल टैक्स देना होगा?

Delhi Mumbai Expressway Toll Rates: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 1,424 किमी से 12 प्रतिशत कम होकर 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय भी कम होकर करीब 12-13 घंटे हो जाएगा, इसपर यात्रा का मजा तो बेशक बहुत आएगा पर आपको बता दें कि इसपर यात्रा के दौरान आपको कई जगहों पर टोल टैक्स (Delhi Mumbai Expressway Toll Charges) चुकाना होगा ये अलग-अलग जगहों और रास्ते में पढ़ने वाले राज्यों में आपसे लिया जाएगा तो यहां हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आपको करीब-करीब कितना टोल टैक्स (Toll Rates) चुकाना होगा, बता दें कि टोल टैक्स की दरों में और भी बदलाव हो सकते हैं वो आगे आपको पता चलेगा।

एक्सप्रेसवे छह राज्यों को पार करेगा- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र वहीं बड़े शहरों की बात करें तो इसके पूरा हो जाने पर जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद, वड़ोदरा, भोपाल, इंदौर और सूरत जैसे शहर एक-दूसरे के और नजदीक आ जाएंगे

दिल्ली से जयपुर तक जान लें Toll Rates का हाल

कुल दूरी और मार्ग की संरचनाओं पर आधारित टोल टैक्स लिया जाएगा, यानी अगर मार्ग में पुल है तो उस हिस्से का टोल टैक्स ज्यादा होगा निजी वाहन से दिल्ली से जयपुर जाने के लिए एक तरफा टोल 585 रुपये होगा।

End Of Feed