दिल्ली इमारत हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने जताया शोक; मुआवजे का ऐलान
Mustafabad House Collapse: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर क्षेत्र में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से हुई जनहानि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह भी घोषणा की है कि हर मृतक के परिजन को दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी।

मुस्तफाबाद इमारत हादसा
Mustafabad House Collapse: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर क्षेत्र में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से हुई जनहानि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ''दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''
PM मोदी ने जताया शोक
वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित हैं और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दयालपुर इलाके में इमारत गिरने से जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की मदद कर रहा है।"
यह भी पढ़ें: 'CM आवास और पड़ोस के दो होटलों में बम...'; अज्ञात शख्श का आया ईमेल; कोना-कोना खंगालने में जुटी पुडुचेरी पुलिस
मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह भी घोषणा की है कि हर मृतक के परिजन को दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद (दयालपुर) इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया गया। डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि इमारत पूरी तरह गिर चुकी थी और कई लोग मलबे में फंसे हुए थे। अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इमारत में करीब 20 से 25 लोग रह रहे थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने की वजह क्या थी, लेकिन हादसे से कुछ घंटे पहले दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया था। तेज हवाएं और हल्की बारिश भी हुई थी, जो इसका कारण हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

'बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाएं बनती जा रहीं दिल्ली की पहचान', आतिशी ने जल संकट का किया दावा; CM से मांगा समय

नीति आयोग की बैठक से नदारद रहीं ममता बनर्जी, BJP-कांग्रेस ने दागे सवाल; TMC ने साधी चुप्पी

Covid Death: कर्नाटक में कोविड से संक्रमित शख्स की मौत, अकेले बेंगलुरु में 30 से ज्यादा मामले दर्ज

भारत में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्र सरकार सतर्क, बोला स्वास्थ्य मंत्रालय- ज्यादातर मामलों के हल्के लक्षण

नीति आयोग की बैठक संपन्न, सभी ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा; PM मोदी बोले- टीम इंडिया की तरह करें काम; जानें बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited