Delhi Pollution: दिल्ली में फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण, GRAP-3 लागू, होंगे ऑनलाइन क्लास; वाहनों पर प्रतिबंध

Delhi Pollution: दिल्ली और उसके आसपास बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप चरण 3 लागू कर दिया गया है। छोटे बच्चों को प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए ऑनलाइन क्लास होगी।

दिल्ली में फिर से बढ़ने लगा है प्रदूषण

Delhi Pollution: दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगा है। हवा की स्थिति खराब होते ही सरकार सतर्क हो गई है और पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-3 को लागू करने का फैसला किया है। बच्चों का क्लास ऑनलाइन होगा और कई तरह के वाहनों पर प्रतिबंध में लगाए गए हैं।

तत्काल प्रभाव से ग्रेप-3 लागू

दिल्ली और उसके आसपास बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप चरण 3 लागू कर दिया गया है। छोटे बच्चों को प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए ऑनलाइन क्लास होगी। यह आदेश पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इसके चलते दिल्ली एनसीआर में स्टोन क्रशरों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली के आसपास ईंट-भट्ठे बंद किए जाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण या एक्यूआई 401-450 तक पहुंच गया है।

End Of Feed