Delhi: टूटा 16 साल का बारिश का रेकॉर्ड, 3 दिन में सर्वाधिक गिरा पानी, आबोहवा साफ पर त्यौहार में महंगाई की मार
Delhi NCR Rainfall and Latest Weather Updates: मौसम विभाग ने यही भी साफ किया दिल्ली में हुई मौजूदा बारिश मॉनसून की बारिश नहीं है। शहर में मॉनसून की वार्षिक बारिश 653.6 मिमी की तुलना में 516.9 हुई थी। राजधानी में बारिश से सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार और रविवार को दिनभर बारिश रुक-रुक कर लगातार हुई।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के डेटा बताता है कि दिल्ली में रविवार (नौ अक्टूबर, 2022) को सुबह 8:30 बजे तक 74 मिमी बारिश (2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश) हुई, जिसने अक्टूबर में एक दिन में दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की, जबकि सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) सुबह तक भी बारिश का दौर जारी रहा। दिल्ली में शनिवार से रविवार देर रात तक जारी लगातार बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट आई। पर कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलजमाव भी देखने को मिला।
इस बीच, आईएमडी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 साल में दूसरा सर्वोच्च रेकार्ड है। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब तीन गुना है। राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है।
शहर में साल 2020, साल 2018 और साल 2017 में अक्टूबर के महीने में बारिश नहीं हुई थी और साल 2019 में इस महीने 47.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश रही। चक्रवातीय परिसंचरण और हवा के कम दबाव के क्षेत्र के एक दूसरे के प्रभाव में आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून की अंतिम बारिश 21 सितंबर से 24 सितंबर तक हुई थी।
मौसम विभाग ने यही भी साफ किया दिल्ली में हुई मौजूदा बारिश मॉनसून की बारिश नहीं है। शहर में मॉनसून की वार्षिक बारिश 653.6 मिमी की तुलना में 516.9 हुई थी। राजधानी में बारिश से सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है। हालांकि, 31 अगस्त 2020 के बाद से सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे बेहतर दर्ज किया गया। दिल्ली में 31 अगस्त 2020 को वायु गुणवत्ता 41 दर्ज की गयी जो ‘अच्छी’श्रेणी में आती है। आज शाम चार बजे एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 44 था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को लगातार रिमझिम बारिश से राजधानी में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता के लिहाज से यह साल का तीसरा ‘‘अच्छा’’ दिन रहा। शहर में शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 44 दर्ज किया गया। रविवार को यह 48, शनिवार को यह 56 और शुक्रवार को 55 दर्ज किया गया था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
PM मोदी का विशाखापत्तनम में रोड शो, CM नायडू और पवन कल्याण भी रहे मौजूद; लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
Tirupati Mandir Stampede: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत; 25 घायल
SPADEX Mission: फिर टली स्पैडेक्स मिशन की डॉकिंग, ISRO ने बताई इसके पीछे की वजह
One Nation,One Election: विपक्षी सांसदों ने एक साथ चुनाव कराने पर सवाल उठाए, BJP ने किया बचाव
जम्मू में पिस्तौलधारियों ने तड़तड़ाई गोलियां; दो युवक घायल, इलाके में फैली सनसनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited