Delhi: टूटा 16 साल का बारिश का रेकॉर्ड, 3 दिन में सर्वाधिक गिरा पानी, आबोहवा साफ पर त्यौहार में महंगाई की मार

Delhi NCR Rainfall and Latest Weather Updates: मौसम विभाग ने यही भी साफ किया दिल्ली में हुई मौजूदा बारिश मॉनसून की बारिश नहीं है। शहर में मॉनसून की वार्षिक बारिश 653.6 मिमी की तुलना में 516.9 हुई थी। राजधानी में बारिश से सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार और रविवार को दिनभर बारिश रुक-रुक कर लगातार हुई।

Delhi NCR Rainfall and Latest Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का 16 साल पुराना रेकॉर्ड टूट गया। पिछले तीन दिनों में इस इलाके में सर्वाधिक पानी गिरा। मौसम विभाग की मानें तो साल 2007 के बाद पिछले 24 घंटे के भीतर यह दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रेकॉर्ड हुई। लोगों को इसकी वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली, पर साफ आबोहवा के बीच त्यौहारी सीजन में महंगाई की मार ने दस्तक दे दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि बेमौसम बारिश से काफी किसानों की फसलें खराब हो गई हैं।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के डेटा बताता है कि दिल्ली में रविवार (नौ अक्टूबर, 2022) को सुबह 8:30 बजे तक 74 मिमी बारिश (2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश) हुई, जिसने अक्टूबर में एक दिन में दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की, जबकि सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) सुबह तक भी बारिश का दौर जारी रहा। दिल्ली में शनिवार से रविवार देर रात तक जारी लगातार बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट आई। पर कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलजमाव भी देखने को मिला।

इस बीच, आईएमडी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 साल में दूसरा सर्वोच्च रेकार्ड है। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब तीन गुना है। राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है।

End Of Feed