Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले बादलों के कारण दिल्ली-NCR में 09:30 बजे तक 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने और मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश

Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से एक बार फिर राहत मिली है। यहां शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक से करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। सुबह-सुबह इस बदलाव ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। घने बादलों के कारण सुबह 7:30 बजे भी अंधेरा छाया रहा।

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज सुबह 09:30 बजे तक तेज हवाओं के साथ बारिश बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले बादलों के कारण दिल्ली-NCR में 09:30 बजे तक 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने और मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। IMD ने आगे कहा है कि तेज हवा और बारिश का दौर धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

शनिवार-रविवार तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौरान चलेगा। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की संभावना जर्ता गई है।

End Of Feed