Delhi-NCR Expressway: दिल्ली-एनसीआर का सफर होगा और आसान, NHAI कर रहा है नए तीन एक्सप्रेसवे पर काम

Delhi-NCR Expressway: नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया, (एनएचएआई) और परिवहन मंत्रालाय दिल्ली-एनसीआर के सफर को आसान बनाने के नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर को तीन नए एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर आने-जाने के लिए बनेंगे और तीन एक्सप्रेसवे

Delhi-NCR Expressway: दिल्ली-एनसीआर आने-जाने वालों को लिए मुश्किलों के दिन खत्म होने वाले हैं क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया, (एनएचएआई) और परिवहन मंत्रालाय लगातार नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे को आपस में जोड़ने पर काम चल रहा है ताकि किसी भी रास्ते से यात्रा आसान हो सके। इसके लिए तीन नए एक्सप्रेसवे बनाने का भी फैसला किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर से जुड़ने के लिए बनेंगे 3 एक्सप्रेसवे

दिल्ली-एनसीआर रिंग एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरह ही होगा। इस पर काम चल रहा है। दिल्ली के सिंधु बॉर्डर तक भी एक एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान है। यह फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाएगा। तीसरा 60 किलोमीटर लंबा जेवर एयरपोर्ट से एनएच 9 तक हाईवे बनाया जाएगा। यहा हापुड़ और बुलंदशहर से जुड़ेगा।

पश्चिमी यूपी के कई जिलों को होगा फायदा

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रोड कनेक्टिविटी क बेहतर बनाने पर काम चल रहा है। एनएच 9 से जुड़ने के बाद मेरठ, हापुड़ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिले नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ जाएंगे। साथ ही 100 मीटर चौड़ा एक्‍सप्रेसवे बुलंदशहर के चोला तक बनाया जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे को नेशनल हाईवे-34 से जोड़ा जाएगा।

End Of Feed