Monsoon Live Update: देशभर में मॉनसूनी बारिश जारी, यूपी-बिहार में बरस रहे मेघ, पहाड़ी राज्यों में रेड अलर्ट
Monsoon Delhi, Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad, NCR Monsoon Alert Highlights: देशभर में मॉनसूनी बारिश जारी है। यूपी में देर से पहुंचा मॉनसून अब बड़ी राहत दे रहा है। प्रदेश के कई जिलों में घने बादल छाए है और बारिश का अलर्ट जारी है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। आज उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में बारिश से बचाव के अलर्ट जारी किए गए हैं। इसी प्रकार मौसम संबधी ताजा अपडेट पाने के लिए टाइम्स नाउ के साथ बने रहिए-
मौसम समाचार।
Monsoon Delhi, Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad, NCR Monsoon Alert Highlights: मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, यूपी के गाजियाबाद और नोएडा समेत कानपुर लखनऊ में काले घने बादल छाए हुए हैं। वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश के आसार हैं। यूपी के अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र-उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसके अलावा मानसून से जुड़ी अन्य खबरें इस प्रकार हैं-
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इन जिलों में रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले शामिल हैं।एमपी में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम, धार, गुना, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, छतरपुर, सिवान, उमरिया, बालाघाट, टीकमगढ़, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।Bihar के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मेधपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सौपाल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिशा का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है।राजस्थान मालपुरा में सबसे अधिक बारिश हुई
राजस्थान में मानसून एक्टिव है और राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे के भीतर मालपुरा में सबसे अधिक 176 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।महादेव खोह में जलप्रपात का रौद्र रूप, देखें वीडियो
बिहार के कई जिलों में मॉनसून के सक्रिय होने से झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसी बीच राज्य के रोहतास जिले में भारी बारिश के दौरान महादेव खोह में जलप्रपात की कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं। आप भी वीडियो में नजारा देख सकते हैं।बिहार में जारी भारी बारिश का सिलसिला, उमस वाली गर्मी से मिली राहत
बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। फिलहाल, लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हालयूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका
यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है। मौसम की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर।दिल्ली के दो कांवड़िया गंगोत्री-गोमुख की यात्रा के दौरान नहर में बहे
दिल्ली के दो कांवड़िया उत्तराखंड में गंगोत्री-गोमुख मार्ग पर बृहस्पतिवार को उस समय उफनती नहर में बह गए जब मार्ग पर बना अस्थायी लकड़ी का पुल अचानक बढ़े जलस्तर से टूट गया।उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, कई जगहों पर यातायात बंद
पहाड़ी इलाकों में मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था।देशभर में मॉनसूनी बारिश
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही समुद्री इलाकों में लोगों को नदियों और झरनों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक देशभर में मॉनसूनी बरसात पड़ती रहेगी।दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री
दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई को दिल्ली में तेज गरज के साथ बारिश पड़ने का अनुमान है।दिल्ली में मॉनसूनी बारिश के आसार
दिल्ली में मॉनसूनी बारिश के बाद कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश हो सकती है।श्रीनगर में 35.7 डिग्री सेल्सियस तापमान, 25 वर्ष में जुलाई का सबसे गर्म दिन रहा
कश्मीर में बृहस्पतिवार को गर्मी का प्रकोप जारी रहा और श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को दर्ज तापमान पिछले 25 वर्ष में जुलाई के महीने में सबसे अधिक रहा है।यूपी में झमाझम बारिश, तापमान में तेजी से गिरावट
उत्तर प्रदेश में गुरुवार की देर शाम भारी बारिश दर्ज की गई। दिन में उमस भरी गर्मी बारिश के बाद राहत में बदल गई। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है।Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited