Weather Report : ठंड एवं कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, आने वाले दिनों में गिरेगा पारा, बढ़ेगी सर्दी
Delhi NCR Weather Today 20 December 2022 (दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम) : राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। दिल्ली की सड़कों पर दृश्यता कम है। साथ ही न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरा ज्यादा होने की वजह से सुबह-सुबह लोग अपने गाड़ियों के हेड लाइट जलाकर सड़कों पर सावधानी से चलते नजर आए।
कोहरे की चपेट में दिल्ली-एनसीआर।
Delhi-NCR
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड शुरू
राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। दिल्ली की सड़कों पर दृश्यता कम है। साथ ही न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरा ज्यादा होने की वजह से सुबह-सुबह लोग अपने गाड़ियों के हेड लाइट जलाकर सड़कों पर सावधानी से चलते नजर आए। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और पूरे उत्तर भारत सहित दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ेगी और साथ ही प्रदूषण भी दिल्ली में कल के मुकाबले बढ़ गया है। दिल्ली के एनएच 24 पर मंगलवार सुबह लोग अपने गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर चलते देखे गए।
ट्रेनों के परिचालन पर दिखने लगा खराब मौसम का असर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों में "घना से बहुत घना" कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों और उड़ानों को रद्द और परिवर्तित किया जा सकता है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 20 ट्रेनें 15 मिनट से दो घंटे की देरी से चलीं। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कोहरा आज ट्रेनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा है। हमने एहतियाती कदम उठाए हैं। ऐसी स्थितियों में ट्रेनों की गति संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यात्रियों को घोषणाओं और अन्य माध्यमों से समय-सारणी के बारे में सूचित किया जा रहा है।' हालांकि, हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ान परिचालन प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि कम दृश्यता प्रक्रिया (एलवीपी) आधी रात से करीब चार घंटे तक जारी रही।
उपग्रहीय तस्वीरों में कोहरे की मोटी परत दिखी
आईएमडी ने कहा कि उपग्रहीय तस्वीरों में पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैले कोहरे की मोटी परत दिखाई दे रही है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि पालम हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े तीन बजे से छह बजे के बीच दृश्यता घटकर 150-200 मीटर रह गई और सुबह सात बजे तक यह सुधर कर 350 मीटर हो गई। आईएमडी के अनुसार, दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच ‘बहुत घना’, 51 और 200 ‘घना’, 201 और 500 ‘मध्यम’ और 501 और 1,000 ‘हल्का’ कोहरा होता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited