Weather Report : ठंड एवं कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, आने वाले दिनों में गिरेगा पारा, बढ़ेगी सर्दी

Delhi NCR Weather Today 20 December 2022 (दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम) : राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। दिल्ली की सड़कों पर दृश्यता कम है। साथ ही न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरा ज्यादा होने की वजह से सुबह-सुबह लोग अपने गाड़ियों के हेड लाइट जलाकर सड़कों पर सावधानी से चलते नजर आए।

कोहरे की चपेट में दिल्ली-एनसीआर।

Delhi-NCR Weather Forecast Today 20 December 2022: राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) ठंड एवं कोहरे की चपेट में आने लगा है। सोमवार के बाद मंगलवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर पूर्वानुमान जारी किया है। IMD के मुताबिक दिल्ली एवं एनसीआर में 23 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान दृश्यता कम रहेगी और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है।

राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। दिल्ली की सड़कों पर दृश्यता कम है। साथ ही न्यूनतम तापमान की बात करें तो आज 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरा ज्यादा होने की वजह से सुबह-सुबह लोग अपने गाड़ियों के हेड लाइट जलाकर सड़कों पर सावधानी से चलते नजर आए। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और पूरे उत्तर भारत सहित दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ेगी और साथ ही प्रदूषण भी दिल्ली में कल के मुकाबले बढ़ गया है। दिल्ली के एनएच 24 पर मंगलवार सुबह लोग अपने गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर चलते देखे गए।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed