Delhi-NCR में आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का अनुमान धूप खिली तो मिल सकती है राहत

Delhi NCR weather report : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सोमवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री पर बना रहेगा।

Delhi NCR weather report : दिल्ली एवं एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ेगी। हालांकि, राजधानी के लोगों को वायु प्रदूषण के स्तर (AQI) में वृद्धि नहीं होने से राहत मिली है। स्काईमेट के अनुसार नवंबर के महीने में दिल्ली का तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस रह सकता है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान न्यूनतम बना हुआ है। गत शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। शनिवार को वायु की गुणवत्ता भी 'खराब' श्रेणी में रही। मंगलवार सुबह भी दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 286 'गंभीर' श्रेणी में रहा।

सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सोमवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। दिल्ली में शनिवार के न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान सोमवार को रहा, जो कि उस दिन इस सर्दी का निचला स्तर था।

End Of Feed