Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम होगा सुहावना, IMD का अनुमान-अगले तीन दिनों में हो सकती है बारिश

Delhi-NCR Weather today : मौसम के बारे में अनुमान जताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने भी कहा है कि 16 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ेगा। यही नहीं स्काईमेट ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में 18 और 19 मार्च को ओले पड़ने का भी अनुमान जताया है।

अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान।

Delhi-NCR Weather Update : गत फरवरी और अब तक के मार्च महीने में दिल्ली एवं एनसीआर के लोगों को चटख धूप एवं गर्मी का सामना करना पड़ा है लेकिन अब आने वाले दिनों में उन्हें इससे राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 20 मार्च तक दिल्ली एवं एनसीआर में रुक-रुक बारिश हो सकती है। इससे तापमान में कमी आएगी और मौसम सुहावना होगा। बदलते मौसम का संकेत बुधवार को मिल गया। दिल्ली के आसमान में बुधवार को आंशिक बादल छाए रहे। IMD ने 17 मार्च से 20 मार्च तक बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ पकड़ेगा जोर

मौसम के करवट लेने के बारे में आईएमडी ने कहा है कि ऐसा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा। अपने बुलेटिन में आईएमडी ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी विक्षोभ 16 मार्च से जोर पकड़ेगा और इसका असर पूरे देश में देखने को मिलेगा। शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

End Of Feed