दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले; मई में कितने दिन होगा ठंडक का अहसास?

Delhi-NCR Weather Report: दिल्ली-NCR में मई के महीने में अमूमन पारा 40 डिग्री के आसपास रहता है। हालांकि, इस बार पारा सामान्य से काफी नीचे पहुंच चुका है। बुधवार दोपहर हुई बारिश ने एकबार फिर से मौसम को खुशनुमा कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्ताह मौसम ऐसा रहेगा।

दिल्ली में बारिश के बाद बदला मौसम

Delhi-NCR Weather Report: मई के महीने में अमूमन गर्मी से बुरा हाल होता है, दिल्ली- NCR में पारा तो 40 के पार पहुंच जाता है और सूरज का थर्ड डिग्री टॉर्चर जीना मुहाल कर देता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। मई की शुरुआत से ही पारा सामान्य से काफी नीचे जा पहुंचा है और लोगों को हल्की ठंडक का अहसास करा है।

इस बीच बुधवार दोपहर दिल्ली- NCR में शुरू हुई बारिश ने मौसम को एक बार फिर से खुशनुमा कर दिया। सुबह हल्की धूप के बाद करीब 11 बजे बादल घिर आए और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इस पूरे सप्ताह रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

दिल्ली में गिरे ओलेदिल्ली में तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे हैं। हौजखास इलाके में ओलावृष्टि से मौसम पूरी तरह बदल गया है। वहीं नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश ने भी मौसम के मिजाज को खुशनुमा कर दिया। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed