Delhi-NCR में पांच दिन तक नहीं लगेगी लू, ओडिशा में अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम- IMD का अपडेट

Delhi-NCR IMD Weather Forecast: गुरुवार (25 मई, 2023) को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं भी चलीं। राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आईएमडी ने बताया कि पालम वेधशाला ने हवा की गति 58 किमी प्रति घंटे दर्ज की थी।

दिल्ली में इंडिया गेट के पास सुहाने मौसम का आनंद लेते लोग। (फाइल)

Delhi-NCR IMD Weather Forecast: दिल्ली के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक लपट जैसी लू नहीं सताएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से यह संभावना जताई गई है। कहा गया है कि अगले दो से तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश और धूल भरी तेज हवाएं चलने से जुड़ी स्थिति रहने के आसार हैं और 30 मई तक लू का कोई अनुमान नहीं है। विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो से तीन दिन में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर-पश्चिम भारत में रुक-रुककर बारिश होने का पूर्वानुमान है।
गुरुवार (25 मई, 2023) को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं भी चलीं। राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आईएमडी ने बताया कि पालम वेधशाला ने हवा की गति 58 किमी प्रति घंटे दर्ज की थी। इस बीच, ओडिशा में दिन के समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा, जबकि दोपहर में आंधी ने कई इलाकों में नुकसान पहुंचाया।
स्थानीय मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गए और बिजली की लाइनें टूट गईं, जिससे भुवनेश्वर, पुरी, पिपिली और कटक में कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। संबलपुर, सुंदरगढ़, ढेंकानल, कोरापुट, कटक और नबरंगपुर के इलाकों में कच्चे घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक दिन के समय गर्मी और शाम को बारिश की इसी तरह की मौसम की स्थिति का अनुमान जताया है।
End Of Feed