अध्यादेश पर केजरीवाल को मिला सभी विपक्षी पार्टियों का साथ, कांग्रेस से समर्थन की अपील, उद्धव ठाकरे बोले- अभी नहीं तो कभी नहीं

Opposition Unity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बैठक की। जिसमें दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा भी उठा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी समर्थन करें, अभी नहीं तो कभी नहीं।

अध्यादेश पर केजरीवाल को मिला सभी विपक्षी पार्टियों का साथ, कांग्रेस से समर्थन की अपील, उद्धव ठाकरे बोले- अभी नहीं तो कभी नहीं

Opposition Unity: बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के 15 राजनीतिक दल के नेता लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बैठक की। इस बैठक में दिल्ली सरकार में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुहिम को समर्थन मिला। करीबी सभी विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस को केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने को कहा। शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं। मोदी हुकुमशाह की तरह देश को ले जा रहे हैं। बीजेपी मौके के हिसाब से अपना रंग बदलती है। मीटिंग के बाहर आप नेता ने कहा कि कांग्रेस किसके साथ खड़ी स्थिति साफ करे।

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बैठक में भाग लिया। द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए।

विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के नेताओं ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से शुक्रवार को यहां साझा रणनीति पर मंथन किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में यह बैठक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर हुई जिसमें 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने भाग लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited