संकट में सिसोदिया-सत्येंद्रः उबार पाएगा केजरीवाल का 'ध्यान'? CM का ऐलान- Holi पर करूंगा पूजा; PM पर दिया यह बयान

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पीएम नरेन्द्र मोदी से इस धारणा को दूर करने का आग्रह किया कि आप के नेता मनीष सिसोदिया को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।

arvind kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप (आम आदमी पार्टी) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह होली पर पूरे दिन विशेष पूजा करेंगे। यह पूजा वह देश की बेहतरी के लिए करेंगे। उन्होंने इसके यह भी कहा कि प्रधानमंत्री भारत को लूटने वालों को गले लगा रहे हैं, जबकि सिसोदिया और जैन जैसे राष्ट्रवादियों को जेल भेजा रहा है।

बकौल केजरीवाल, "मैं देश के हालात को लेकर चिंतित हूं। हम देश के कल्याण के लिए होली पर पूरे दिन पूजा करेंगे। हम लोगों से पूजा में शामिल होने की अपील करेंगे।" दिल्ली सीएम ने आगे दावा किया, "मैं जैन और सिसोदिया को लेकर चिंतित नहीं हूं, बल्कि देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं।" देखें, अपने वीडियो संदेश में उन्होंने और क्या कुछ कहाः

दरअसल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और पूर्व कैबिनेट मंत्री जैन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया को जहां दिल्ली आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों को लेकर गिरफ्तार किया गया था, जबकि जैन को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था।

दोनों ही नेता आप के मंत्रिमंडल में अहम जगह रखते थे और वे अभी भी केजरीवाल के विश्वसनीय माने जाते हैं। ऐसे में उनके जेल जाने के बाद प्रभावित हुई आप ने इसे मुद्दा बनाया और बीजेपी को इस मसले पर घेरा। आप का आरोप रहा है कि सरकार सीबीआई और ईडी सरीखी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited