'कट्टर-बेइमान कहते थे मर जा मोदी, पर देश कह रहा मत जा मोदी', बोले PM- अब न दिल्ली से और न दिल से दूर है नॉर्थ ईस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से ऐन पहले बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा- वह भारत के पहले पीएम हैं, जिन्होंने 50 बार से अधिक बार नॉर्थ ईस्ट का भ्रमण किया और उसे मुख्यधारा में लेकर आए। वह पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने उत्तर पूर्व के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट की तस्वीर और तकदीर बदल कर रखी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट के तीन सूबों (त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय) में चुनावी परिणाम के बाद विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। गुरुवार (दो मार्च, 2023) शाम उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यायल में कहा- देश में कुछ कट्टर और बेइमान लोग कहते हैं कि "मर जा मोदी...मर जा मोदी" मगर देश कह रहा है "मत जा मोदी"। पीएम ने अपनी स्पीच के दौरान यह भी कहा कि अब उत्तर पूर्व न दिल्ली से दूर है और न ही हमारे दिल से। मैं तीनों सूबों की जनता के आगे सिर झुकाकर वंदन करता हूं। आज के नतीजे ये दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कितनी आस्था और मजबूत आशावाद है। इस राह पर चलते हुए, हर आशंका का समाधान हो सकता है। बदलाव लाया जा सकता है।
संबंधित खबरें
वह आगे बोले, "एक समय था जब चुनाव होते थे, नतीजे आते थे तो दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में उतनी चर्चा नहीं होती थी। जो होती भी थी, वह बम-बंदूक और ब्लॉकेड की होती थी। त्रिपुरा में तो हाल यह था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। जो लगाता था, उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा।"
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed