Lashkar terrorist Arrested in Delhi: दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर का खूंखार आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार, कुपवाड़ा टेटर मॉड्यूल का था एक्टिव मेंबर

Lashkar terrorist Arrested in Delhi, News Today in Hindi: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के गिरफ्तार आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर मॉड्यूल का एक्टिव सदस्य था।

Lashkar-e-Taiba terrorist Arrested

दिल्ली से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

Lashkar terrorist Arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार (Lashkar terrorist Riyaz Arrested from Delhi Railway Station ) किया है। पुलिस ने मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी की पहचान रियाज अहमद(Lashkar terrorist Riyaz) के रूप में हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर मॉड्यूल का एक्टिव सदस्य था। अधिकारियों का कहना है कि आतंकी रियाज अहमद( Terrorist Riyaz) ने एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रियाज़ अहमद को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

4 फरवरी को हुई थी रियाज अहमद कीगिरफ्तारी

बता दें, नई दिल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने हाल ही में कुपवाड़ा में भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार किया है। उसे 4 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वह आतंकवादी आकाओं द्वारा एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ एक साजिश रचने में शामिल था। इस संबंध में धारा 120बी आईपीसी, 7/25 इंडियन आर्म्स एक्ट, 13, 18, 20, 23, 38, 39 यूए(पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited