हथियार ले कर आतंकी बनने पाकिस्तान जा रहे थे खालिद और अब्दुल्ला, लाल किला के पास दिल्ली पुलिस ने दबोचा
दिल्ली से दो मुस्लिम कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इनके बारे में दावा है कि ये पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका से संपर्क में थे, और आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे थे।
दिल्ली में आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली में दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो आतंकी बनने के लिए पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन दोनों युवकों को लाल किला के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। संबंधित खबरें
बड़ी साजिश बेनकाबसंबंधित खबरें
दिल्ली पुलिस ने इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे। इस गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान के मंसबों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है और दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की साजिश को भी बेनकाब कर दिया है। संबंधित खबरें
कहां के हैं ये युवकसंबंधित खबरें
गिरफ्तार युवकों मे से एक की पहचान खालिद मुबारक खान के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। वहीं दूसरे आतंकी का नाम अब्दुल्ला है और वो तमिलनाडु का रहने वाला है।संबंधित खबरें
पाकिस्तान से संपर्कसंबंधित खबरें
दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित एक आका से निर्देश प्राप्त कर रहे थे और अवैध रूप से सीमा पार कर हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे। इनके कब्जे से दो पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक तार कटर बरामद किया गया है।संबंधित खबरें
मिली थी सूचना
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस इनपुट पर काम कर रही थी कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा कुछ लोगों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है। इन्हें भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने से पहले पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। 14 फरवरी को सूचना मिली थी कि आतंकी मॉड्यूल से संबंध रखने वाले कुछ कट्टरपंथी कुछ गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आएंगे और अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर की मदद से आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाएंगे। इसी के बाद स्पेशल सेल इनकी ताक में बैठी थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited