Latest Delhi News: सीएम केजरीवाल के घर पर फिर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की दस्तक, जानें क्या है माजरा

Delhi Police At CM Residence : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का दल विधायक ‘खरीद-फरोख्त’ मामले की जांच में शामिल होने का नोटिस देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचा। माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।

अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम।

Delhi Crime Police At CM Arvind Kejriwal's residence: दिल्ली पुलिस का एक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किए जाने संबंधी आरोपों की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देने के लिए शनिवार सुबह उनके आधिकारिक आवास पहुंचा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केजरीवाल के आवास पर फिर पहुंची दिल्ली पुलिस(Delhi Police on Arvind Kejriwal's House)

अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व वाला दल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचा। अपराध शाखा की टीम शुक्रवार शाम को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी। सूत्रों ने कहा कि उन्हें कल शाम को नोटिस नहीं दिया जा सका क्योंकि केजरीवाल के आवास पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था और आतिशी भी आवास पर मौजूद नहीं थीं।

बता दें, आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर 7 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था। इसी मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया जाएगा।

End Of Feed