MLA Poaching Allegation: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, AAP विधायकों के खरीद-फरोख्त का है मामला
पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने अपने सात विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश की है, साथ ही केजरीवाल सरकार को गिराने की धमकी भी दी है। Delhi crime branch cops at Kejriwal's house over his MLA poaching claims

केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच
Delhi Crime Branch Cops at Kejriwal's House: दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अब ईडी के बाद दिल्ली पुलिस की रडार पर आ गए हैं। शुक्रवार शाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश (MLA Poaching Allegation on APP) के आरोप के सिलसिले में नोटिस देने पहुंचे थी।
पुलिस ने मांगे सबूत
सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने सबूत देने को कहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि अपराध शाखा के अधिकारी बिना नोटिस सौंपे लौट गए।
क्या है आरोप
पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने अपने सात विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश की है, साथ ही केजरीवाल सरकार को गिराने की धमकी भी दी है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के एक विधायक से संपर्क करने वाले व्यक्ति की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है और उसे बाद में दिखाया जाएगा।
भाजपा क्या बोली
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा था कि इससे पता चलता है कि केजरीवाल राजनीतिक रूप से कितने हताश हो गए हैं। उनका यह निराधार आरोप अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाये रखने की कोशिश है। उन्होंने कहा था- "यह आरोप कि भाजपा दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सदस्यों वाले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ना चाहती है, उसके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने PM मोदी से की मुलाकात; इन मुद्दों पर हुई चर्चा, केंद्र से मांगी सहायता

Holi Mangal Milan: अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्यों के साथ भारत विकास परिषद का धमाकेदार 'होली मंगल मिलन'

केरल में तुषार गांधी के खिलाफ नारेबाजी; 5 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

होली और जुमा साथ-साथ; दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर; 25,000 से अधिक कर्मी तैनात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited