PM Modi के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती थीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, Delhi Police ने कर दी बोलती बंद
Imran Khan Arrested: पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में पाकिस्तान के हालात के लिए पीएम मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को कसूरवार ठहराया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उनकी बोलती बंद कर दी है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी
ट्विटर पर उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक भी मांगा। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट का ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस की बोलती ही बंद हो गई।
ट्विटर पर मांगा दिल्ली पुलिस का लिंकपाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शनिवारी ने ट्वीट कर कहा कि कोई दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक जानता है? मुझे भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी है, ये लोग मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, यदि भारतीय अदालतें निष्पक्ष हैं तो मुझे यकीन है कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मुझे न्याय प्रदान करेगा।
दिल्ली पुलिस ने दिया शानदार जवाबपाकिस्तानी एक्ट्रेस के ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने शानदार जवाब दिया। दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से सेहर शनिवारी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा गया, हमें डर है पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूछा कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के इस जवाब के बाद ट्विटर पर सेहर शनिवारी काफी ट्रोल हुईं।
मंगलवार को हुई थी इमरान खान की गिरफ्तारी बता दें, बीते मंगलवार को इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उनके समर्थक सड़क पर उतर आए और हिंसक प्रदर्शन किया। इमरान के समर्थक लाहौर कोर कमांडर के घर घुस गए और तोड़फोड़ की। इसके अलावा उन्होंंने रेडियो पाकिस्तान के ऑफिस को भी आग के हवाले कर दिया। पाकिस्तान में हिंसा कल से लगातार जारी है। हालात बेकाबू होते देख दो प्रांतों में सेना को बुलाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited