स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने गठित की SIT, CM केजरीवाल और परिवार के सदस्यों से भी हो सकती है पूछताछ

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया गया है। इस टीम की अगुआई एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला करेंगी, उनके साथ तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और सिविल लाइंस पुलिस के स्टेशन के एसएचओ को भी एसआईटीम में शामिल किया गया है।

स्वाति मालीवाल केस

Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस की ओर से इस मामले में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस टीम की अगुआई एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला करेंगी, उनके साथ तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और सिविल लाइंस पुलिस के स्टेशन के एसएचओ को भी एसआईटीम में शामिल किया गया है।
बता दें, इस मामले में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरवीाल के पीए बिभव कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को पुलिस बिभव कुमार को घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री आवास पर लेकर गई थी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की एक टीम घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर बिभव को मुख्यमंत्री आवास लेकर गई। टीम करीब एक घंटे तक वहां रही और बाद में बिभव को उनके अपने घर ले जाया गया, जो उसी इलाके में स्थित है।

बिभव का फोन और सीसीटीवी की डीवीआर बरामद

पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास से मालीवाल द्वारा की गई पीसीआर कॉल के समय ड्यूटी पर रहे दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित लगभग 20 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें सिविल लाइंस थाने में तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि कुमार का फोन और केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी की डीवीआर बरामद कर ली गई है तथा इसे आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला में जमा किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बिभव कुमार से पूछताछ की गई है और मामले के संबंध में लगभग 20 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के बयान भी लिए जा सकते हैं।
End Of Feed