दिल्ली में बढ़ाई गई इजराइली दूतावास की सुरक्षा, पुलिस को मिले खुफिया इनपुट

Israeli Embassy in Delhi: वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजराइली दूतावास और चबाड़ हादस के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। यदि आवश्यकता हुई तो और अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस।

Israeli Embassy in Delhi: तेहरान में हमास चीफ की हत्या के बाद भारत में खुफिया एजेंसियों को दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास पर हमले या फिर संदिग्ध गतिविधि के इनपुट मिले हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दूतावास और चबाड़ हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने राजधानी में स्थित इजराइल की दो इमारतों के चारों ओर व्यापक सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बैठक की है और मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजराइली दूतावास और चबाड़ हादस के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। यदि आवश्यकता हुई तो और अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा भारत में इजराइल विरोधी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

बीते दिनों मिली थी बम की धमकी

बता दें, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘विस्फोट’ की अफवाह के बाद स्पष्टीकरण जारी किया। पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी अलर्ट था। बाद में पोस्ट को हटा भी दिया गया। पिछले तीन सालों में राष्ट्रीय राजधानी में इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट हुए हैं, हालांकि ये विस्फोट ज्यादा तेज नहीं थे। दोनों ही हमलों में कोई घायल नहीं हुआ था। पिछले वर्ष इजराइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी गई है।

End Of Feed