रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, बिहार के युवक से पूछताछ

Rashmika Mandanna: पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि उसने किसी दूसरे प्लेटफार्म से वीडियो को डाउनलोड किया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी युवक को अपना मोबाइल फोन लाने के लिए कहा था, जिसे लेकर दावा किया गया था कि इसका इस्तेमाल वीडियो अपलोड करने के लिए किया गया था।

रश्मिका मंंदाना

Rashmika Mandanna Deepfake Video Case: फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने इस मामले में बिहार के एक 19 साल के युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि 19 साल के इसी लड़के ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहले वीडियो अपलोड किया और फिर इसे दूसरे प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि उसने किसी दूसरे प्लेटफार्म से वीडियो को डाउनलोड किया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी युवक को अपना मोबाइल फोन लाने के लिए कहा था, जिसे लेकर दावा किया गया था कि इसका इस्तेमाल वीडियो अपलोड करने के लिए किया गया था। बता दें, इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी।

IFSO ने मेटा को भी लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल IFSO ने इस मामले में मेटा को एक लेटर भी लिखा है और वीडियो से संबंधित जानकारियों मांगी हैं, जिससे उस आरोपी की पहचान हो सके जिसने यह वीडियो सबसे पहले अपलोड किया था। बता दें, इस डीपफेक मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

End Of Feed