दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को UAPA के तहत गिरफ्तार किया

Newsclick Raid: न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ सहित 2 गिरफ्तार, कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल जब्त, ऑफिस भी सील कर दिया है।

न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस की रेड

Newsclick Raid: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के साथ ही फर्म में शेयरधारक अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है, न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर दिनभर चली छापेमारी और पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
गौर हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे। दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है।
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने न्यूजक्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डंप डेटा बरामद किया गया है।
End Of Feed