स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम भी साथ

पुलिस टीम सीएम केजरीवाल के कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है, जो मारपीट की घटना के समय वहां उपस्थित थे। साथ ही वहां मौजूद गार्ड्स से भी दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ कर सकती है।

केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौजूद है। सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि चार सदस्यीय पुलिस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अंजिता चेप्याला कर रही हैं और इसमें पांच फोरेंसिक वैज्ञानिक भी शामिल हैं।

केजरीवाल के स्टाफ से होगी पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार यहां पर पुलिस टीम सीएम केजरीवाल के कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है, जो मारपीट की घटना के समय वहां उपस्थित थे। साथ ही वहां मौजूद गार्ड्स से भी दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ कर सकती है। वहीं फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर वहां से सबूत जमा करने की कोशिश कर सकती है।

End Of Feed