'दो दिन में 12 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी...' एक्शन में दिल्ली पुलिस, दर्ज की 8 एफआईआर

Bomb Threats on Flights: पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने इन मामलों में 8 एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकी की संख्या बढ़ भी सकती है।

फ्लाइट्स में बम मामले में दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच।

Bomb Threats on Flights: घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन के मूड में आ गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अगल-अगल फ्लाइट्स में बम की धमकी मामले में 8 एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया खातों के जरिए अलग-अलग उड़ानों को बम धमकियां मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विमान अलग-अलग देशों और राज्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे। इसके अलावा बुधवार को दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर फ्लाइट मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक अब तक 8 मामलों में कानूनी कार्रवाई हुई है।

बता दें कि पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली है, जिसके बाद फ्लाइट्स को डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि विमानों की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच, विभिन्न विमानन कंपनी को मिली कई धमकियों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा और नागर विमानन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इंडिगो व आकासा एयर को उड़ाने की धमकी

बुधवार को दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया। इस विमान में करीब 200 यात्री और चालक दल के सदस्य थे। अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों को उतारकर पूरे विमान की जांच की गई, इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसी तरह विमानन कंपनी अकासा एयर की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौटना पड़ा, जिस समय यह धमकी मिली, इसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे।

End Of Feed