Operation Sheesh Mahal मामले में बड़ा अपडेट, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Operation Sheesh Mahal: बीते 15 से 16 मई दरम्यानी रात ढाई से तीन बजे के बीच की दिल्ली सचिवालय की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। इस फुटेज को टाइम्स नाऊ नवभारत पर सबसे पहले दिखाया गया था। इसमें कुछ लोग सचिवालय से कुछ फाइलें एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाते हुए दिखाई दिए थे।

Operation Sheesh Mahal: टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीश महल खुलासे मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में फाइल गायब होने से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें, विजिलेंस सचिव ने शीशमहल की फाइलें गायब होने का आरोप लगाया है और इस मामले केस भी दर्ज करवाया है।

बीते 15 से 16 मई दरम्यानी रात ढाई से तीन बजे के बीच की दिल्ली सचिवालय की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। इस फुटेज को टाइम्स नाउ नवभारत पर सबसे पहले दिखाया गया था। इसमें कुछ लोग सचिवायल से कुछ फाइलें एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाते हुए दिखाई दिए थे। आरोप है कि ये फाइलें ऑपरेशन शीश महल से जुड़ी हो सकती हैं।

End Of Feed