फ्लाइट्स में बम की धमकी मामले में जांच तेज, 'एक्स' समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से मांगी गई जानकारी

Bomb Threat on Flight: सूत्रों ने कहा कि जांच से पता चला है कि इन धमकियों से जुड़े कुछ आईपी एड्रेस लंदन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका से आए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया कि धमकी देने वालों ने अपने वास्तविक स्थानों को छिपाने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया हो।

बम की धमकी के बाद फ्लाइट डायवर्ट।

Bomb Threat on Flight: घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पता लगाने के लिए एक्स, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का रुख किया है। इन प्लेटफॉर्म से फर्जी बम की धमकियां पोस्ट करने वाले अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई है। बता दें, बीते कुछ दिनों से फ्लाइट्स में बम की धमकी के मामले बढ़ गए हैं, जिस कारण कई उड़ानें बाधित हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, इन मामलों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक टीम भी गठित की है। इसमें दिल्ली पुलिस की साइबर सेल और इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) भी जांच में शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि आरोपियों ने कई अकाउंट बनाने और धमकी भरे संदेश पोस्ट करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) या डार्क वेब ब्राउजर का इस्तेमाल किया था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने धमकी भरे संदेश पोस्ट करने वाले हैंडल को सस्पेंड करने और पोस्ट हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है।

BCAS ने की एयरलाइंस के साथ बैठक

उधर, विमानों में बम की धमकी के बगाद नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने शनिवार को एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। बीसीएएस के अधिकारियों ने सीईओ को बम की धमकियों से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने कहा कि जांच से पता चला है कि इन धमकियों से जुड़े कुछ आईपी एड्रेस लंदन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका से आए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया कि धमकी देने वालों ने अपने वास्तविक स्थानों को छिपाने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया हो। बीसीएएस और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से बम धमकियों से निपटने के लिए एयरलाइनों के लिए नए दिशानिर्देश जारी करने की उम्मीद है।

End Of Feed