Rahul Gandhi : एक नई मुसीबत में राहुल गांधी, दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, यौन शोषण पीड़ितों का ब्योरा मांगा

Rahul Gandhi News: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि 'अब पुलिस ने कांग्रेस सांसद को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनसे उन पीड़ित महिलाओं के बारे में ब्योरा मांगा गया है जो अपने यौन शोषण से सुरक्षा पाने के लिए उनके पास आई थीं।'

rahul gandhi

कांग्रेस ने कहा है कि वह नोटिस का जवाब देगी।

Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक नई मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया है। अपने इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने राहुल से उन यौन शोषण पीड़ितों का ब्योरा मांगा है जिनका जिक्र उन्होंने गत जनवरी में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान श्रीनगर में किया था। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट्स का संज्ञान लेते हुए उन्हें सवाल भेजे हैं।

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल से मिली थीं पीड़िताएं

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने उनसे मिलने आने वाली महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की थी। पुलिस के मुताबिक गांधी ने कहा था, 'एक खास केस में रेप की शिकार एक लड़की से मैंने पूछा कि क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए। इस पर उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाइए इससे मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।'

दिल्ली पुलिस ने क्वेश्चनायर भेजा

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि 'अब पुलिस ने कांग्रेस सांसद को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनसे उन पीड़ित महिलाओं के बारे में ब्योरा मांगा गया है जो अपने यौन शोषण से सुरक्षा पाने के लिए उनके पास आई थीं। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट्स का संज्ञान लेते हुए उन्हें क्वेश्चनायर (प्रश्नों की एक सूची) भेजी है।' पुलिस ने कांग्रेस नेता से कहा है कि वह इन महिलाओं के बारे में जानकारी दें ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके।

कांग्रेस ने कहा-घबरा गई है सरकार

वहीं, दिल्ली पुलिस के इस नोटिस पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि अंडानी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे हैं उससे सरकार परेशान हो गई है। कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'पीएम मोदी के साथ अडानी के रिश्तों पर राहुल गांधी के सवाल पर सरकार घबरा गई है। वह अपने पुलिस के पीछे छिप रही है। 'भारत जोड़ो यात्रा' के पूरे हुए 45 दिन बीत गए हैं, अब जाकर दिल्ली पुलिस ने सवाल भेजे हैं। इसमें उन महिलाओं का ब्योरा मांगा गया है जो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलीं और उनसे अपने यौन शोषण एवं हिंसा के बारे में बात की।' कांग्रेस का कहना है कि वह कानून के मुताबिक इस नोटिस का जवाब देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited