टेलीग्राम तक पहुंची रोहिणी CRPF स्कूल ब्लास्ट की जांच, दिल्ली पुलिस ने मांगी 'Justice League India' की जानकारी; धमाके की ली थी जिम्मेदारी

Rohini CRPF School Blast: दिल्ली के रोहिणी स्थित CRPF स्कूल के पास रविवार को ब्लास्ट हुआ था। यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों और पास में खड़ी कार के शीशे तक टूट गए। इसके बाद NIA और NSG की टीम को मौके से व्हाइड पाउडर बरामद हुआ था।

रोहिणी में ब्लास्ट के बाद पुलिस ने की घेराबंदी।

Rohini CRPF School Blast: दिल्ली के रोहिणी में हुए ब्लास्ट की जांच टेलीग्राम मैसेंजर एप पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि टेलीग्राम मैसेंजर एप को पत्र लिखकर जस्टिस लीग इंडिया चैनल की जानकारी मांगी गई है। इसी चैनल ने रोहिणी के प्रशांत विहार स्थिति CRPF स्कूल के पास हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर कल हुए धमाके के बाद टेलीग्राम चैनल जस्टिस लीग इंडियापर धमाके की सीसीटीवी फुटेज के साथ घटना पर एक पोस्ट शेयर की गई थी। टेलीग्राम ने अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया है। सूत्रों ने बताया कि धमाके के सिलसिले में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

ब्लास्ट का हो सकता है खालिस्तानी कनेक्शन

पुलिस ने कहा कि वह इस घटना के संभावित खालिस्तानी जुड़ाव की जांच कर रही है, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया है जिसमें दावा किया गया है कि यह विस्फोट भारतीय एजेंट द्वारा कथित रूप से खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को निशाना बनाए जाने के प्रतिशोध में किया गया। जस्टिस लीग इंडिया ने क्लिप के साथ पोस्ट में कहा, अगर भारतीय कायर एजेंसी और उनके मालिक सोचते हैं कि वे हमारी आवाज को दबाने के लिए तथा हमारे सदस्यों को निशाना बनाने के लिए गंदे गुंडों को किराए पर ले सकते हैं, तो वे मूर्खों की दुनिया में रहते हैं। वे कल्पना नहीं कर सकते कि हम उनके कितने करीब हैं और हम किसी भी समय हमला करने में कितने सक्षम हैं। खालिस्तान जिंदाबाद।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed