होली और जुमा साथ-साथ; दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर; 25,000 से अधिक कर्मी तैनात
Delhi Security: दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे। पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है तथा ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है।

दिल्ली पुलिस
Delhi Security: दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे। चौदह मार्च को होली का त्योहार है और इसी दिन रमजान महीने के जुमे (शुक्रवार) की नमाज भी होगी।
CCTV कैमरे से होगी निगरानी
पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है तथा ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है। पुलिस के अनुसार, शहर के हर जिले में नियमित रूप से अमन समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों को खास तौर पर रिहायशी इलाकों और होली के लिए प्रसिद्ध जगहों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
पूर्वोत्तर जिले में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पूर्वोत्तर जिले में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। निरंतर निगरानी के साथ सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है, जबकि उन्नत ड्रोन तकनीक के माध्यम से संभावित खतरों को कम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ASI की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूरे जिले में गश्त की जा रही है तथा बाजार कल्याण संघों (MWA) और 'रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA)' के साथ बैठकें की जा रही हैं। अधिकारी ने कहा, ''हम हर जिले में अमन समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, क्योंकि होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। दोनों पक्ष बहुत सहयोगपरक हैं और लगातार हमारे संपर्क में हैं।''
इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नाकेबंदी करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने और लालबत्ती पार करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीम तैनात की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि होली के दिन कड़ी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 4 माह से लापता महिला का शव बरामद; कर्ज में डूबे ऑटो ड्राइवर ने यूं बनाया शिकार, नल मरम्मत करने गया था आरोपी
विशेष टीमों की होगी तैनाती
पुलिस ने लोगों को जिम्मेदारी से जश्न मनाने का सुझाव भी दिया। पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से न केवल खुद की जान को खतरा होता है, बल्कि दूसरों को भी खतरा होता है। पुलिस के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी और ‘स्टंट बाइकिंग’ पर नज़र रखने के लिए विशेष टीम तैनात की जाएंगी। पुलिस ने कहा कि वह मस्जिद के इमामों से भी बात कर रही है और उनका सहयोग भी मांग रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

'हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तां', राहुल गांधी ने पुंछ में PAK गोलीबारी के पीड़ितों से की मुलाकात

'अगर केंद्र और राज्य मिलकर करें काम तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं', नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी

ज्योति मल्होत्रा का हो सकता है साइकोलॉजिकल टेस्ट, जासूसी के मामले में गिरफ्तार है यूट्यूबर

Niti Aayog Meeting: जयराम रमेश ने 'नीति आयोग' की बैठक को बताया-ढकोसला और ध्यान भटकाने की कोशिश

कच्छ में पाकिस्तानी जासूसी गिरफ्तार, हेल्थ वर्कर के रूप में जुटाता था जानकारी, मिलते थे Rs 40 हजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited