स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस का एक्शन, घटना का किया रिक्रिएशन; जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Delhi News: स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई। जहां मारपीट की घटना का नाट्य रूपांतरण (रिक्रिएशन) किया गया। पुलिस ने केजरीवाल के सहायक बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच में जुट गई है। आपको सारा अपडेट बताते हैं।

स्वाति मालीवाल केस से जुड़ा अपडेट जानिए।

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह तेज हो चुकी है, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास में मारपीट का मामला गहरा गया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि अपराध को समझने के लिए उसके नाट्य रूपांतरण के वास्ते दिल्ली पुलिस ‘आप’ की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास ले गई।

घटना का नाटकीय रूपांतरण किया गया

दिल्ली पुलिस शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल को घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले की जांच कर रही है।

किन धाराओं के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी?

इससे पहले दिन में, तीस हजारी अदालत में एक मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रयास रिपीट प्रयास, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने केजरीवाल के सहायक बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

End Of Feed