CJI ने जजों को वर्चुअल सुनवाई की अनुमति देने के दिए निर्देश, सिब्बल बोले- नियंत्रण से बाहर हो रहा प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आज चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने सभी न्यायाधीशों से कहा है कि जहां भी संभव हो, वहां डिजिटल सुनवाई की अनुमति दी जाए। वहीं, सिब्बल ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण

Delhi-NCR Pollution: भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए सभी जजों से जहां भी संभव हो, वहां डिजिटल माध्यम से सुनवाई की अनुमति देने को कहा गया है। प्रधान न्यायाधीश और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ जैसे ही बैठी, वैसे ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष कपिल सिब्बल सहित वकीलों ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की बदतर होती स्थिति का जिक्र किया और इससे निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की मांग की।

डिजिटल सुनवाई की अनुमति दी जाए

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, हमने सभी न्यायाधीशों से कहा है कि जहां भी संभव हो, वहां डिजिटल सुनवाई की अनुमति दी जाए। सिब्बल ने कहा, प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो रहा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और गोपाल शंकरनारायणन समेत कई वकीलों ने सिब्बल का समर्थन किया। सिब्बल ने कहा, इसे कम करने की जरूरत है। यह संदेश अन्य अदालतों तक जाना चाहिए।

सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से शीर्ष अदालत को डिजिटल माध्यम से सुनवाई करनी चाहिए। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा, हमने सभी को समायोजित करने का संदेश दिया है। इसके अलावा, ऑनलाइन की सुविधा वैसे भी उपलब्ध है।

End Of Feed